नारी शक्ति के लिए उर्वशी रौतेला को मिला अवॉर्ड, महाराष्ट्र के इस शख्स ने सम्मान से कही ये बात

admin
3 Min Read

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं, लेकिन समय-समय पर फिल्मों में अभिनय से लेकर लॉकडाउन में जरूरतमंदों की मदद करने में उर्वशी हमेशा सबसे आगे रही हैं. अब यह एक बार फिर सुर्खियों में है।

ये तो सभी जानते हैं कि एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस और कातिलाना तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. लेकिन, इस बार उर्वशी किसी और वजह से चर्चा में हैं। दरअसल, उन्हें हाल ही में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर ‘स्त्री शक्ति राष्ट्रीय पुरस्कार 2021’ से नवाजा गया है.

इस खास मौके की एक झलक खुद उर्वशी ने फैंस के साथ शेयर की है. सामने आई तस्वीरों में वह महाराष्ट्र और गोवा के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के साथ नजर आ रही हैं, जहां उन्हें स्त्री शक्ति पुरस्कार 2021 से नवाजा जा रहा है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उर्वशी लिखती हैं, ‘महाराष्ट्र और गोवा के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राज शक्ति में राष्ट्रशक्ति राष्ट्रीय पुरस्कार 2021 जीता है।

इतना ही नहीं उर्वशी ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें उनके नाम का ऐलान इस अहम अवॉर्ड के लिए किया जा रहा है. इस बीच उर्वशी हल्के पीले और हरे रंग की साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस बड़ी उपलब्धि को हासिल करने के बाद वीडियो में उर्वशी काफी खुश नजर आ रही हैं।

आपको बता दें कि उर्वशी फिल्मी दुनिया से यह सम्मान पाने वाली सबसे कम उम्र की अभिनेत्री हैं। ऐसे में उर्वशी ने इतिहास रच दिया है, जो न सिर्फ उनके फैंस के लिए बल्कि देश के लिए भी गर्व की बात है. इन सबके अलावा उर्वशी ने कोरो काल में अपने पैतृक उत्तराखंड में 47 ऑक्सीजन सिलेंडर लोगों तक पहुंचाया है। इतना ही नहीं उन्होंने तूफान के दौरान मुंबई में जरूरतमंदों की मदद भी की है।

वर्क फ्रंट की बात करें तो अब एक्ट्रेस तमिल और तेलुगु इंडस्ट्री में भी एंट्री करने जा रही हैं। अभिनेत्री ब्लैक रोज नाम की एक तेलुगु फिल्म में नजर आएंगी। इसके अलावा वह एक साइंस फिक्शन तमिल फिल्म में नजर आएंगे।

Share This Article