Famous Actor Viju Khote :
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता Viju Khote की आज 30 सितंबर को पुण्यतिथि है। Viju Khote ने फिल्म ‘शोले‘ में कालिया का किरदार निभाया था। आज भी उन्हें उनके इस किरदार के लिए जाना जाता है।
Viju Khote को इस किरदार के लिए मात्र 2500 रुपये फीस मिली थी। फिल्म में उनका यह किरदार सिर्फ सात मिनट के लिए ही था। Viju Khote ने अपने करियर में 300 से ज्यादा फिल्में की हैं। तो आइए आज Viju Khote की पुण्यतिथि पर उनके जीवन के कुछ पहलुओं के बारे में जानते हैं।
Viju Khote Passes Away :
Viju Khote का जन्म मुंबई में 17 दिसंबर 1941 को हुआ था। उन्होंने फिल्म ‘मालिक‘ से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। ‘शोले’, ‘अंदाज अपना-अपना’ और ‘नगीना’ जैसी फिल्मों में Viju Khote को काफी सराहाना मिली है।
हिंदी के साथ-साथ उन्होंने मराठी सिनेमा में भी काफी काम किया है। विजू को कॉमेडी फिल्मों में काम करना ज्यादा पसंद था। इसी कारण बाद में उन्होंने खुद को विलेन के रोल से कॉमेडी किरदारों की ओर शिफ्ट कर लिया था।
वर्ष 1975 में रिलीज हुई फिल्म ‘शोले’ के निर्देशक रमेश सिप्पी ने एक बार बताया था कि ‘शोले’ को बनाने के लिए उन्होंने अपने पिता जी पी सिप्पी से कुल तीन करोड़ रुपये लिए थे।
इसमें से केवल 20 लाख रुपये में उन्होंने फिल्म की पूरी स्टार कास्ट की सैलरी निपटा दी। बताया जाता है कि शोले में कालिया के किरदार के लिए विजू को मात्र 2500 रुपये दिए गए थे।
विजू खोटे ने ‘कुर्बानी’ (1980), ‘नसीब’ (1981), ‘मेरी जंग’ (1985), ‘कर्मा’ (1986), ‘नगीना’ (1986), ‘दादागिरी’ (1987), ‘कयामत से कयामत तक’ (1988), ‘तेजा’ (1990), ‘त्रिनेत्र’ (1991), ‘जय किशन’ (1994), ‘अंदाज अपना-अपना’ (1994), ‘लज्जा’ (2001), ‘तलाश’ (2003), ‘हल्ला बोल’ (2008) और ‘गोलमाल 3’ (2010) जैसी शानदार फिल्मों में काम किया है।
वर्ष 2019 में Viju Khote का निधन 78 वर्ष की आयु में एक लंबी बीमारी के बाद हुआ था।
उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। बता दें कि विजू की बहन शुभा खोटे भी मशहूर फिल्म और टीवी अभिनेत्री हैं। वह 2017 में रिलीज हुई फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ में अक्षय कुमार की दादी के किरदार में नजर आई थीं।
उनकी आंटी दुर्गा खोटे और अंकल नयमपल्ली भी जाने-माने कलाकार हैं।
विजू खोटे के निधन से उनके फैंस और बॉलीवुड दुखी है।
1964 में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े थे Viju Khote :
जानकारी के मुताबिक, विजू खोटे ने हिंदी व मराठी भाषा की काफी फिल्मों में काम किया। वह 1964 में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े थे।
शोले के अलावा उन्हें फिल्म अंदाज अपना अपना के लिए भी याद किया जाता है, जिसमें उन्होंने रॉबर्ट का किरदार निभाया था। बता दें कि विजू खोटे दिग्गज अभिनेत्री शुभा खोटे और दुर्गा खोटे के भाई थे।
ये थे Viju Khote के फेमस डायलॉग:
विजू खोटे को शोले में उनके छोटे से किरदार के लिए काफी याद किया जाता है, जिसमें वह गब्बर का किरदार निभाने वाले अमजद खान के गुर्गे का रोल किया था।
इस रोल में उन्होंने हिंदी सिनेमा का काफी फेमस डायलॉग ‘सरदार मैंने आपका नमक खाया है’ बोला था। इसके अलावा अंदाज अपना अपना में उनका एक और डायलॉग ‘गलती से मिस्टेक हो गया’ काफी फेमस हुआ था।
या मालिक से किया था डेब्यू:
बता दें कि विजू ने 1964 में फिल्म या मालिक से बॉलिवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद वह शोले, कुर्बानी, कर्ज, नगीना, कयामत से कयामत तक और अंदाज अपना अपना समेत तमाम फिल्मों में काम करके स्टार बन गए।
300 से ज्यादा फिल्मों में किया काम:
विजू ने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। इनमें हिंदी व मराठी फिल्में शामिल हैं। बता दें कि टीवी शो व मराठी नाटकों में भी नजर आ चुके हैं। विजू को आखिरी बार 2018 में जाने क्यूं दें यारों में देखा गया था।
इन फिल्मों में भी किया काम:
शोले और अंदाज अपना अपना के अलावा विजू ने गोलमाल 3 (2010), अतिथि तुम कब जाओगे (2010) और अजब प्रेम की गजब कहानी (2009) आदि फिल्मों में भी काम किया था।
इनके अलावा वह 90 के दशक में आए जबान संभालके सीरियल में अपने काम के लिए काफी मशहूर हुए थे। यह नाटक ब्रिटिश शो माइंड योर लैंग्वेज पर आधारित था।
ये भी पढ़ें :