मूनमून दत्ता ने उसके साथ क्या किया है? मिट्टी में भीगे समुद्र तट पर किया यह काम

मूनमून दत्ता ने उसके साथ क्या किया है?  मिट्टी में भीगे समुद्र तट पर किया यह काम

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की एक्ट्रेस मुनमून दत्ता यानि बबीता जी अपनी खूबसूरती से दर्शकों को दीवाना बनाती रहती हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन नई-नई तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं और इसी क्रम में उन्होंने हाल ही में अपनी एक तस्वीर शेयर की है.

मूनमून दत्ता ने सोशल मीडिया पर अपनी तीन तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह मिट्टी में नहाती नजर आ रही हैं। तस्वीरों को शेयर करते हुए मूनमून ने कैप्शन में लिखा कि चिकित्सीय मिट्टी से नहाएं। कैप्शन में उन्होंने कहा कि तस्वीर 2017 की है और जॉर्डन में क्लिक की गई है। मूनमून दत्ता की ये फोटो फैंस को काफी पसंद आ रही है.

फोटो पर मूनमून के फैंस तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. बता दें कि मूनमून ने अपने करियर की शुरुआत 2004 में ‘हम सब बाराती’ शो से की थी। तब से वह 2008 से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में बबीता जी की भूमिका निभा रही हैं।

admin