किसने बजा दी Uorfi Javed के दिल की घंटी! खास शख्स याद में बना डाली टेलीफोन वायर से ड्रेस

किसने बजा दी Uorfi Javed के दिल की घंटी! खास शख्स याद में बना डाली टेलीफोन वायर से ड्रेस

Uorfi Javed Cell Phone Dress: ‘ड्रीम गर्ल 2’ के पोस्टर सामने आने के साथ ही दुनिया भर में धूम मचा दी है! ऐसे में दर्शकों के उत्साह में एक मजेदार ट्विस्ट को सेंसेशनल इन्फ्लुएंसर उर्फी जावेद (Uorfi Javed) ने जोड़ा है. उर्फी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ को अनोखे अंदाज में प्रमोट करती नजर आ रही हैं.

इस बार ने उर्फी ने अपने लेटेस्ट क्रिएशन में ‘दिल का टेलीफोन ड्रेस’ बनाया है. आप आप सोच रहे होंगे कि दिल का टेलीफोन ड्रेस कैसे?. तो आपको बात दें कि उर्फी ने इस बार फोन के वायर से अपनी नई ड्रेस को रैडी किया है. लेटेस्ट वीडियो में उर्फी जावेद को अपने अंदर की ड्रीम गर्ल को दिखाते हुए देखा जा सकता है, क्योंकि उन्हें भी फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है.

बात करें ड्रेस की तो एक्ट्रेस ने रेड और ब्लैक कलर के टेलीफोन वायर से टॉप और शॉर्ट स्कर्ट बनाई है. यहां तक की उर्फी ने अपने ईयररिंग्स भी वायर के ही बनाए हैं.

देखें वीडियो

admin