बिना पैसे इस लड़की ने गजब का जुगाड़ लगाकर किया करोड़ों का बिज़नेस, हर कोई यह तरीका अपना सकता है

4 Min Read

किसी शायर ने लिखा है कि भटकते ही सही मंजिल तो मिल जाएगी! गुमराह तो वो है जो घर से निकलते ही नहीं ! यह लाइन यहां पर बिल्कुल सटीक बैठती है! इस लड़की की कहानी ऐसी ही है! जिन्होंने कुछ करने की ठान ली थी! लोग कहते थे कि बिना पैसों के कुछ नहीं किया जा सकता! मगर बिना पैसों के ही करोड़ों के बिजनेस खड़े हो जाते हैं!

रास्ता कई बार भगवान खुद बना देता है! बस हमें शिद्दत से मेहनत करनी होती है! हर किसी के घर वाले चाहते हैं कि उनके बच्चे पढ़ाई लिखाई करके अच्छी सी नौकरी  करें! आज भी हमारे घरों में अगर कोई बिजनेस करने की बात कहता है तो घरवाले खुश नहीं होते हैं! खास तौर पर अगर लड़की  ऐसा  कहती है तो लोग बिल्कुल भी खुश नहीं होते हैं! प्राची ने जब अपने घर वालों से कहा कि मैं बिजनेस करना चाहती हूँ!

बिना पैसे इस लड़की ने गजब का जुगाड़ लगाकर किया करोड़ों का बिज़नेस, हर कोई यह तरीका अपना सकता है

इसके लिए हमें कुछ पैसों की जरूरत पड़ेगी! घरवालों ने साफ तौर पर मना कर दिया! प्राची ने यह सोचकर नौकरी करना शुरू कर दिया कि भविष्य में पैसे को इकट्ठा करके कभी न कभी जरूर बिजनेस करेंगी! मगर उन्होंने 2 महीने की ही नौकरी की!  उनको किसी ने बता दिया कि अगर तुम्हें बिजनेस करना और पैसों की जरूरत है तो

प्रांची को किसी ने बताया कि टोटो हेल्प लोन संस्था के द्वारा तुम अपनी फंडिंग करा सकती हो! यहां पर लोग अपनी जरूरत के हिसाब से पैसे मांग सकते हैं! यह ऐसी संस्था है जो बिजनेस शिक्षा या अन्य किसी भी चीज के लिए पैसे दान करती है! खासतौर पर बिजनेस में हमेशा अगर कर्ज लेकर बिजनेस किया जाता है तो यह दबाव रहता है कि अगर हमारा पैसा डूब गया या फिर वापस करने का दबाव भी बिजनेस में हमारा ध्यान पूरी तरह नहीं लगने देता!

बिना पैसे इस लड़की ने गजब का जुगाड़ लगाकर किया करोड़ों का बिज़नेस, हर कोई यह तरीका अपना सकता है

मगर संस्था यहां पर एक तरह से पैसा आपको दान कर देती है! उसके बाद पैसा लौटाना है या नहीं उठाना आपकी मर्जी पर निर्भर करता है! प्राचीन ने बताया कि हालांकि यह बहुत ज्यादा आसान नहीं था! उन्होंने लगभग 2 महीने तक हर रोज उनकी वेबसाइट पर जाकर लोन के लिए अप्लाई किया! एक दिन अचानक से उनका मेल आता है और प्राची को 22 लाख फंडिंग देने की बात तय हो जाती है! टोटो हेल्प लोन संस्था द्वारा प्राची को 22 लाख रुपए दे दिए जाते हैं!

इसके बाद  प्रांची ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा! प्राची महिलाओं के लिए एसेसरीज की मैन्युफैक्चरिंग करती है!जिसमें हैंडबैग जैसे प्रोडक्ट बनाए जाते हैं! पिछले साल प्राची की कंपनी का टर्नओवर 3 करोड़ से ज्यादा का रहा था! अगर आप मोबाइल से ही घर बैठे पार्ट टाइम या फुल टाइम काम करके हर महीने ₹1 लाख तक कमाना चाहते हैं तो गूगल पर सर्च करें www.oyehoye.in यहां पर रजिस्ट्रेशन करते ही आपको 20 हजार भी मिल जाते हैं!

Share This Article