YRKKH 1st Sept: बदल गया अक्षरा और अभिमन्यु का रिश्ता, फूट-फूटकर रोई मुस्कान

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 1st September Written Update: लीप के बाद अक्षरा और अभिमन्यु का रिश्ता बदल गया है। दोनों एक-दूसरे के साथ बड़े प्रेम प्यार से रहने लगे हैं। इतना ही नहीं, दोनों के बीच…।

हमें फॉलो करें

टीवी सीरियल  YRKKH 1st Sept में एक बार फिर अक्षरा और अभिमन्यु की प्यारी-सी नोकझोंक देखने को मिलेगी। लीप के बाद दिखाया जाएगा कि दोनों दोस्त के साथ-साथ को-पैरेंट बन गए हैं। दोनों आपस में बच्चों की तरह लड़ते हैं और फिर एक-दूसरे को सहारा देते हैं।

सबकुछ परफेक्ट होगा। लेकिन, फिर अक्षरा की जिंदगी में नया तूफान आएगा और इस तूफान की वजह से मुस्कान की जान खतरे में पड़ जाएगी। पढ़िए आज टेलीकास्ट होने वाले एपिसोड का रिटन अपडेट।

एक-दूसरे को सहारा देंगे अक्षरा-अभिमन्यु

YRKKH 1st Sept एपिसोड की शुरुआत में अभिमन्यु और अक्षरा एक-दूसरे को संभालते नजर आएंगे। अभिमन्यु, अक्षरा से कहेगा, ‘तुम कोई कमजोर-वमजोर नहीं हो। तुम तो बेस्ट हो।’ अक्षरा खुश हो जाएगी और कहेगी, ‘बेस्ट तो तुम हो। तुम अभीर का इतने अच्छे से ध्यान रखते हो कि कभी-कभी लगता है मैं उसके लिए काफी नहीं हूं।’

अभिमन्यु कहेगा, ‘ऐसा जरूरी नहीं है कि हमें हर वक्त अपना 50-50 देना है। कभी तुम ज्यादा करोगी। कभी मैं ज्यादा करूंगा। कभी मैं कमजोर पड़ गया तो तुम मेरी मदद कर देना। जब तुम कम पड़ोगी तब मैं तुम्हारी मदद कर दूंगा।’ अक्षरा खुश हो जाएगी और फिर अवॉर्ड्स के विजेताओं के नाम अनाउंस किए जाएंगे।

विनिंग स्पीच देगा अभीर

अभीर का नाम आते ही अक्षरा खुशी से झूमने लगेगी। पूरा गोयनका और बिड़ला परिवार खड़े होकर तालियां बजाने लगेगा। अभीर अवॉर्ड जीतने के बाद विनिंग स्पीच देगा। वह कहेगा, ‘मैं ये अवॉर्ड अपने पापा को डेडिकेट करना चाहता हूं। मेरे पापा इस दुनिया में नहीं हैं। वह स्टार बन गए हैं। लेकिन, वह मुझे देख रहे हैं और मैं उन्हें बहुत याद करता हूं। मैं ये अवॉर्ड मम्मी और डॉकमैन की वजह से जीता हूं।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ABHIRA (@abhirian_abhiralove)

इसके बाद अभीर, अक्षरा और अभिमन्यु को स्टेज पर बुलाएगा। वह कहेगा, ‘पापा के जाने के बाद मैं बहुत उदास हो गया था। न स्कूल जाने का मन करता था, न पढ़ाई करने का। फिर मम्मा ने मुझे याद दिलाया कि पापा मुझे देख रहे हैं। मम्मा आज मैं पापा को दिखाऊंगा कि ये अवॉर्ड मुझे आप दोनों की वजह से मिला है।’ अक्षरा और अभिमन्यु भावुक हो जाएंगे।

रूही से नाराज होगा अभीर

अवॉर्ड फंक्शन के बाद सब घर चले जाएंगे। घर जाकर सब लोग रक्षा बंधन की तैयारियों में जुट जाएंगे। वहीं अक्षरा के पास एक नया केस आएगा। वह दहेज प्रताड़ित महिला का केस लेगी। एक तरफ, बड़ी मम्मी और मिमी को अक्षरा की टेंशन होने लगेगी। वहीं दूसरी तरफ, अभीर अपनी बहन रूही से नाराज हो जाएगा।

admin