Zalima Coca Cola song out: नोरा फतेही ने देसी डांस नंबर में किया धमाल

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही सुपरस्टार अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया में अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं. नोरा फतेही का ये अंदाज इन दिनों उनके फैंस के दिलों में आग लगाने के लिए काफी है. फिल्म में हिना रहमान का किरदार निभाने वाली नोरा भी डांस करने वाली हैं।
फिल्म के मोस्ट अवेटेड गाने ‘जालिमा कोका कोला’ का डांस वीडियो रिलीज हो गया है. नोरा फतेही का नया गाना ‘जालिमा कोका कोला पिला दे’ श्रेया घोषाल ने गाया है। इस गाने के बोल वायु ने लिखे हैं और गाने को टी-सीरीज के बैनर तले रिलीज किया गया है। इस गाने को गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है।

वीडियो में नोरा ने ब्लू शॉर्ट स्लिट स्कर्ट और टॉप पहना हुआ है. साथ ही उनके हाथों में चूड़ियां और ज्वैलरी बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
Pages: 1 2