Zeenat Aman:जीनत अमान को डायरेक्टर की सुन्नी पड़ी थी जब कि गलती थी अमिताभ की, जानिये आगे क्या हुआ?

5 Min Read

Zeenat Aman Amitabh Bachchan Movies: 

Zeenat Aman के अनुसार, जैसे ही अमिताभ आए तो वे भी सेट पर पहुंच गईं. हालांकि, एक्ट्रेस की मानें तो उन्हें देखते ही इस फिल्म के डायरेक्टर ने उन्हें खरी-खोटी सुनाना शुरू कर दिया.

Zeenat Aman Scolded due to Amitabh Bachchan: 

11 अक्टूबर को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का जन्मदिन था. अमिताभ के 81वें जन्मदिन के मौके पर वेटरन एक्ट्रेस ज़ीनत अमान (Zeenat Aman) उन्हें विश नहीं कर पाई थी.

हालांकि अब एक्ट्रेस ने अमिताभ और उनसे जुड़ा एक मजेदार किस्सा शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है.

ज़ीनत ने इस किस्से में बताया है कि कैसे एक बार अमिताभ की गलती के चलते डायरेक्टर ने उन्हें खरी खोटी सुना दी थी. क्या था पूरा वाकया आइए आपको बताते हैं.

जीनत टाइम से शूटिंग पर पहुंच गईं थीं; अमिताभ थे लेट 

जीनत ने अपनी इस पोस्ट में इस बात का जिक्र कहीं हैं किया है कि ये वाकया किस फिल्म की शूटिंग से जुड़ा था. एक्ट्रेस ने ये भी नहीं बताया है कि इस फिल्म का डायरेक्टर कौन था.

बहरहाल, किस्सा कुछ यूं है कि इस फिल्म की शूटिंग के लिए जीनत ऑनटाइम शूटिंग लोकेशन पर पहुंच गईं थीं. ज़ीनत के अनुसार, वे फिल्म के प्रोड्यूसर से लिफ्ट लेकर शूटिंग लोकेशन पर पहुंचीं थी और सीधे मेकरूम में तैयार होने चली गईं थीं.

फिल्म का एक शॉट उनके और अमिताभ के ऊपर ही फिल्माया जाना था. ऐसे में जीनत ने अपनी टीम से कहा था कि अमिताभ के आते ही उन्हें भी इन्फॉर्म कर दें. हालांकि, अमिताभ को आने में देर हो गई और इस बीच जीनत मेकअप रूम में ही उनका इंतजार कर रहीं थीं.

…और डायरेक्टर ने सुनाना शुरू की खरी खोटी; रोने लगीं जीनत 

जीनत अमान के अनुसार, जैसे ही अमिताभ आए तो वे भी सेट पर पहुंच गईं. हालांकि, एक्ट्रेस की मानें तो उन्हें देखते ही इस फिल्म के डायरेक्टर ने उन्हें खरी-खोटी सुनाना शुरू कर दिया.

असल में इस डायरेक्टर को लगा कि फिल्म की शूटिंग जीनत के चलते रुकी हुई थी. बहरहाल, डायरेक्टर की बातें सुनकर जीनत रोने लगीं और शूटिंग से पैकअप की तैयारी करने लगीं.

यह देखकर अमिताभ और फिल्म के प्रोड्यूसर उनके पास आए और अमिताभ ने जीनत से कहा, ‘बेब्स, मैं जानता हूं ये मेरी गलती है. वो आदमी (डायरेक्टर) मूर्ख और शराबी है, उसकी कही बातों का बुरा नहीं मानो और शूटिंग पर चलो’.

तब कहीं जाकर जीनत फिल्म की शूटिंग पर वापसी आईं. बताते हैं कि बाद में इस डायरेक्टर ने भी जीनत के पैरों में गिरकर उनसे माफी मांग ली थी.

Zeenat Aman on Amitabh Bachchan:

बीते दिन बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने अपना 81वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था. बिग बी के बर्थडे पर उनकी फैमिली, फैंस और तमाम सेलेब्स ने उन्हें विश किया और उनकी लंबी उम्र की दुआ भी की.

वहीं वेटरन एक्ट्रेस जीनत अमान अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की शुभकामनाएं देना भूल गई थीं ऐसे में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर बिग बी संग अपनी एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर कर एक पोस्ट की और लिखा कि इसके जरिए भरपाई कर रही हूं.

जीनत ने अमिताभ बच्चन के बर्थडे पर विश ना करने की ऐसे की भरपाई

जीनत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अमिताभ बच्चन संग अपनी एक यंगडेज की तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में एक्ट्रेस ब्लू कलर के आउटफिट में काफी कमाल लग रही हैं वहीं अमिताभ भी काफी हैंडसम दिख रहे हैं.

इस तस्वीर के साथ जीनत ने कैप्शन में लिखा, “ मैं कल मिस्टर बच्चन को बर्थडे विश करना भूल गई.  इसलिए मैं उनके बारे में एक कहानी बताकर इसकी भरपाई करती हूं जिसका मैंने पहले जिक्र किया था.

मुझे केवल उस समय की कहानी याद है जब मिस्टर बच्चन सेट पर देर से आए थे. मैं उस फिल्म का नाम नहीं बताऊंगी जिसकी हम शूटिंग कर रहे थे, न ही साल, न ही इसमें शामिल निर्देशक और निर्माता के नाम.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zeenat Aman (@thezeenataman)

ये भी पढ़ें :

Ananya Pandey’s Childhood Video: अनन्या पांडे ने बचपन का वीडियो शेयर किया, वीडियो देख दीवाने हुए फैन्स

Shweta Bachchan Reveals:श्वेता बच्चन ने किया खुलासा उनको भाभी ऐश्वर्या राय की इस बात से है नफ़रत

Share This Article