हनुमान जयंती पर ये 5 काम करने की भूल न करें, अशुभ होंगे परिणाम

बजरंगबली की भक्ति का त्योहार हनुमान जयंती आज है. इस दिन हनुमान जी की पूजा में कुछ विशेष नियमों को ध्यान में रखकर करनी चाहिए, तभी व्रत-पूजन का फल प्राप्त होता है.
शास्त्रों के अनुसार हनुमान जी की पूजा में चरणामृत और पंचामृत का उपयोग नहीं किया जाता है. बजरंगबली को सिर्फ गंगाजल से स्नान कराएं. ये काम भी सिर्फ पुरुष ही करें, स्त्रियों को प्रतिमा छूना वर्जित है.
हनुमान जयंती के दिन राहु काल का विशेष ध्यान रखें, इसे अशुभ माना गया है. राहु काल में बजरंगबली की पूजा में नहीं करनी चाहिए, इससे पूजा निष्फल हो जाती है. इस बार हनुमान जंयती पर 6 अप्रैल 2023 को राहु काल दोपहर 01.58 से दोपहर 03.33 मिनट तक है.
हनुमान जी वानर राज केसरी के पुत्र है, ऐसे में हनुमान जयंती के दिन गलती से भी बंदरों को तंग न करें. ऐसा करने पर बजरंगी के क्रोध का सामना करना पड़ सकता है.