आखिरकार जमीन के अंदर मिल गया 1200 साल पुराना महल, क्या है उनके अंडरग्राउंड कमरों का रहस्य?

3 Min Read

क्या हजारों साल पहले के लोग हमसे ज्यादा विकसित थे? ये सवाल आए दिन उठता रहता है। वैसे तो ज्यादातर लोग मानते हैं कि टेक्नोलॉजी के मामले में सैकड़ों साल पुराने लोगों के पास कुछ भी नहीं था, लेकिन जब भी उस जमाने के महल और अन्य इमारतें मिलती हैं, तो उनकी बनावट, डिजाइन आदि हैरान करने वाली रहती है। अब पुरातत्व विभाग के हाथ इसी तरह का एक महल लगा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इजरायल के दक्षिणी इलाके बेडौइन में एक पुराना महल मिला है, जिसे करीब 1200 साल पहले बनाया गया था। शुरू में तो ये सामान्य महल दिख रहा था, लेकिन जब इसके अंदर की पड़ताल की गई तो कई हैरान कर देने वाली बातें सामने आईं। इस महल के जरिए उस जमाने के लोगों के रहन-सहन के बारे में भी काफी खास चीजें पता चली हैं।

आखिरकार जमीन के अंदर मिल गया 1200 साल पुराना महल, क्या है उनके अंडरग्राउंड कमरों का रहस्य?

आलीशान आंगन भी मिला ये महल पूरी तरह से जमीन के अंदर चला गया था, जिस वजह से वहां पर काफी खुदाई करनी पड़ी। जब इसके अंदर रखे सामान की जांच की गई तो पता चला कि ये 8वीं या फिर 9वीं शताब्दी में बना था। इसमें एक बड़ा सा आंगन भी शोधकर्ताओं को मिला है। जिसके चारों ओर कमरे बने हुए थे।

बर्तन भी मिले उस जमाने में भी लोगों का कला के प्रति काफी रुझान था, जिस वजह से दीवारों पर काफी सजावटें मिली हैं। इस महल में संगमरमर की बनी एक दालान भी है। माना जा रहा इसका इस्तेमाल बैठकों के लिए किया जाता था। वहीं महल की फर्श पत्थरों से बनाई गई थी, जिस वजह से वो काफी मजबूत है। इसके अंदर उस जमाने में इस्तेमाल की जाने वाली कुछ चीजें जैसे- बर्तन आदि भी मिले हैं।

आखिरकार जमीन के अंदर मिल गया 1200 साल पुराना महल, क्या है उनके अंडरग्राउंड कमरों का रहस्य?

गर्मी में भी ठंडे रहते थे कमरे मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस महल का आंगन सबसे रहस्यमयी तरीके से बनाया गया है। उसके नीचे कुछ अंडरग्राउंड कमरे मिले हैं, जिनमें आने-जाने के लिए विशेष रास्ता था। साथ ही उनको ऐसे बनाया गया था कि अगर रेगिस्तान में गर्मी जरूरत से ज्यादा हो तो भी वो ठंडे रहें। उस जगह का इस्तेमाल सामान स्टोर करने के लिए किया जाता था, ताकि वो लंबे वक्त तक चल जाएं।

आखिरकार जमीन के अंदर मिल गया 1200 साल पुराना महल, क्या है उनके अंडरग्राउंड कमरों का रहस्य?

पानी के लिए भी था जुगाड़ शोधकर्ताओं के मुताबिक इस महल को बनवाने वाला बहुत ज्यादा अमीर था, जिस वजह से इसमें सारी सुविधाएं मौजूद थीं। रेगिस्तान में आमतौर पर पानी की कमी रहती है, लेकिन इस महल के अंडरग्राउंड कमरों का मुंह एक कुंड के पास जाकर खुलता था, जहां पर हमेशा ठंडा पानी रहता था।

Share This Article