बंपर ऑफर! सिर्फ 7000 की इमाई में आपकी हो सकती सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार टाटा टिआगो एवी

बंपर ऑफर! सिर्फ 7000 की इमाई में आपकी हो सकती सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार टाटा टिआगो एवी

टाटा मोटर्स (Tata Motors) की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार टियागो ईवी (TATA Tiago EV) की बुकिंग 10 अक्टूबर से शुरू होने वाली है। कंपनी ने इस कार को लेकर कई जबरदस्त दावे किए हैं। देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए टाटा मोटर्स इस सेगमेंट में अपनी पकड़ लगातार मजबूत करने की कोशिश में जुटी है।

टियागो ईवी (TATA Tiago EV) टाटा मोटर्स की तीसरी इलेक्ट्रिक कार (Tata Electric Car) है। कंपनी के इलेक्ट्रिक गाड़ियों की पोर्टफोलियों में नेक्सन ईवी और टिगोर ईवी पहले से ही शामिल हैं। टियागो ईवी से कंपनी इलेक्ट्रिक हैचबैक सेगमेंट में एट्री मारी है।

प्रति किलोमीटर पर 6.5 रुपये की बचत
टाटा मोटर्स ने टियागो ईवी (TATA Tiago EV) के ड्राइविंग कॉस्ट को लेकर बड़ा दावा किया है। कंपनी ने कहा है कि इस कार को चलाने पर पेट्रोल कार की तुलना में हर एक किलोमीटर पर 6.5 रुपये की बचत हो सकती है। इसके लिए कंपनी ने तुलनात्मक आंकड़ा भी पेश किया।

टाटा मोटर्स के अनुसार, अगर आप इसी रेंज की कोई पेट्रोल कार चलाते हैं तो आपको हजार किलोमीटर ड्राइव करने पर 7,500 रुपये का तेल लगेगा। वहीं, टियागो ईवी को 1000 किलोमीटर चलाने पर कॉस्ट महज 1,100 रुपये आएगी। इस तरह आप 10000 किलोमीटर ड्राइव करने पर समतुल्य पेट्रोल कार के मुकाबले करीब 6,500 रुपये बचा सकते हैं।