दिल्ली नेपाल बस सेवा चालू. 3 जगह होगा मात्र रुकेगी बस. किराया 2000 से 3000 रुपए मात्र.

देश की राजधानी दिल्ली से नेपाल का सड़क मार्ग के जरिये सफर करने वालों के बड़ी राहत की खबर आई है। इससे उनका समय बचेगा और सफर भी आसान हो गया है। दरअसल, यात्रियों की संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) ने दिल्ली से काठमांडू (नेपाल) बस सेवा के समय और मार्ग में डीटीसी ने कुछ परिवर्तन किया है। इसके पीछे प्रबंधन का मत है कि नए मार्ग से आवागमन में यात्रियों का कम से कम छह से सात घंटे का समय बचेगा।
इस बदलाव के बारे में डीटीसी के उपमुख्य महाप्रबंधक (पीआर) संजय सक्सेना ने बताया कि तीन नवंबर 2014 को शुरू हुई इस सेवा को आधिकारिक तौर पर भारत-नेपाल मैत्री बस सेवा के रूप में जाना जाता है। नए मार्ग के तहत बस का संचालन लखनऊ एक्सप्रेस हाइवे यानी नए सर्वेक्षण मार्ग से किया जाएगा जो लगभग 49 किमी की बचत करेगा।
इसके चलते यात्रा का समय कम होकर 25-26 घंटे होगा जो वर्तमान में लगभग 32-34 घंटे होता है। उन्होंने बताया कि अब प्रति यात्री 2774 रुपये प्रति ट्रिप किराया होगा। यात्रियों को अधिक सुविधा देने के लिए बस अब पहले मजनू का टीला जाएगी और वहां से यात्रियों को लेकर अंबेडकर टर्मिनल आएगी।