Kumar Sanu: कुमार सानू ने अनु मलिक को बताया ‘खड़ूस टाइप’, ‘चुरा के दिल मेरा’ के रीमेक वर्जन पर जताई नाराजगी

admin
5 Min Read

Kumar Sanu:

मशहूर गायक Kumar Sanu को इंडस्ट्री में तीन दशक से अधिक वक्त हो चुका है। अपनी सुरीली आवाज से उन्होंने फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है।
90 के दशक के उनके गाने आज भी खूब पसंद किए जाते हैं। इन्हीं में एक गाना है ‘चुरा के दिल मेरा’, जो अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ का है।
साल 2021 में आई फिल्म ‘हंगामा 2‘ के लिए इस गाने को रीमिक्स किया गया। इस बारे में हाल ही में कुमार सानू ने प्रतिक्रिया दी है।
बता दें कि ‘हंगामा 2’ के लिए बने ‘चुरा के दिल मेरा’ के रीमिक्स वर्जन को बेनी दयाल और अनमोल मलिक ने गाया।

Kumar Sanu called Anu Malik ‘Khadoos Type’:

कुमार सानू ने इसे ‘गोबर‘ बताया है। हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान कुमार सानु ने कहा, ‘मेकर्स और डायरेक्टर्स सोचते हैं कि वे बहुत बुद्धिमान हैं। उन्होंने रीमिक्स के लिए ‘चुरा के दिल मेरा’ को चुना और फिर उसको गोबर कर दिया। अब वो डायरेक्टर और प्रोड्यूसर कितना गंदा है, सोचो’।
कुमार सानू ने निर्माता और निर्देशकों के बारे में बात करते हुए आगे कहा, ‘इनकी कैपेबिलिटी इतनी ही है। वे इसे सिर्फ खराब कर सकते हैं। वे इसे कभी भी बेहतर नहीं बना सकते।
इसके बाद कुमार सानु ने सुझाव दिया कि अगर फिल्म निर्माताओं को पहले से ही हिट गाने का रीमिक्स बनाना है, तो उन्हें इसे गाने के लिए ऑरिजिनल सिंगर्स को ही चुनना चाहिए’।
Kumar Sanu ने कहा, ‘आप म्यूजिक मैनेजमेंट बदल सकते हैं, लेकिन इसे अलका याग्निक, सोनू निगम, मुझसे या उदित नारायण से गवाएं, जो गा सकते हैं। इसका असर 100 गुना ज्यादा होगा, क्योंकि हमारे फैंस भी इसे सुनेंगे।
हमारे लाखों फैंस हमारी आवाज दोबारा सुनकर खुश होंगे, लेकिन आपके सिर में गोबर है, इसलिए आप ऐसा नहीं करेंगे’।
‘चुरा के दिल मेरा’ के रीमेक पर बात करने के अलावा कुमार सानु ने अनु मलिक के संग काम करने का अनुभव भी साझा किया। इस दौरान सिंगर ने अनु मलिक को खड़ूस बताया।

Kumar Sanu On Remixing :

कुमार सानू ने कहा, ‘वे खड़ूस टाइप के हैं। वे कभी किसी का हौसला नहीं बढ़ाते, बल्कि हमेशा डीमोटीवेट करते हैं’।
कुमार सानू ने कहा- ‘वह कहते थे कि क्या हो गया तेरे गले में आज, मजा नहीं आया। मैं डर जाता था और उससे कहता था, ‘चलो एक बार और कोशिश करते हैं,’ और वह कहते थे, ‘तुम्हें जो करना है करो। फिर गाना खत्म होने के बाद वह कहते थे कि छी-छी क्या गाया है।’

रीमिक्स के लिए जी ऑरिजिनल सिंगर्स को चुनने की सलाह

Kumar Sanu ने मेकर्स और डायरेक्टर्स के बारे में बात करते हुए आगे कहा, इनकी कैपेबिलीटी इतनी ही है. वे इसे सिर्फ खराब कर सकते हैं. वे इसे कभी भी बेहतर नहीं बना सकते.

इसके बाद Kumar Sanu ने सुझाव दिया कि अगर फिल्म मेकर्स को पहले से ही फेमस गाने का रीमिक्स बनाना है, तो उन्हें इसे गाने के लिए ऑरिजिनल सिंगर्स को ही चुनना चाहिए.

‘आपके सिर में गोबर है, इसलिए…’

Kumar Sanu ने कहा, ‘आप म्यूजिक मैनेजमेंट बदल सकते हैं, लेकिन इसे अलका याग्निक, सोनू निगम, मुझसे या उदित नारायण से गवाएं, जो गा सकते हैं.

इसका असर 100 गुना ज्यादा होगा क्योंकि हमारे फैंस भी इसे सुनेंगे. हमारे लाखों फैंस हमारी आवाज़ दोबारा सुनकर खुश होंगे. लेकिन आपके सिर में गोबर है, इसलिए आप ऐसा नहीं करेंगे.’

अनु मलिक को बताया खड़ूस

इसी इंटरव्यू में Kumar Sanu ने सिंगर अनु मलिक के साथ अपना वर्क एक्सपीरियंस शेयर किया. कुमार सानू ने कहा कि वे खड़ूस टाइप के हैं. वे कभी किसी का हौसला नहीं बढ़ाते बल्कि हमेशा डीमोटीवेट करते हैं.

सानू ने कहा- ‘वह कहते थे कि क्या हो गया तेरे गले में आज, मजा नहीं आया. मैं डर जाता था और उससे कहता था, ‘चलो एक बार और कोशिश करते हैं,’ और वह कहते थे, ‘तुम्हें जो करना है करो. फिर गाना खत्म होने के बाद वह कहते थे कि छी-छी क्या गाया है.’

ये भी पढ़ें :

Viju Khote: 2500 रुपये में विजू खोटे ने निभाया था ‘शोले’ में कालिया का रोल, 300 से अधिक फिल्मों में आ चुके नजर

Parineeti Chopra Family : ग्लोबल स्टार है साली, ससुर बिजनेसमैन… इतनी रॉयल है राघव चड्ढा की ससुराल

Share This Article