लोगों को अब ये दमदार मोटरसाइकिल पंसद आ रही, सितंबर में 144% की धमाकेदार ग्रोथ मिली

2 Min Read

रॉयल एनफील्ड ने सितंबर सेल्स के आंकड़े जारी कर दिए हैं। कंपनी को पिछले महीने 144.85% की धमाकेदार ईयरली ग्रोथ मिली। सितंबर 2021 में कंपनी ने 33,529 गाड़ियां बेची थी। सितंबर 2022 में ये आकंड़ा बढ़कर 82,097 यूनिट्स का हो गया। यानी कंपनी ने 48,568 यूनिट्स ज्यादा बेच दीं। हालांकि, कंपनी को 350cc सेगमेंट में ग्रोथ मिली है, जबकि 350cc से ऊपर के सेगमेंट में उसे डिग्रोथ का सामना करना पड़ा। भले ही कंपनी ने अभी सेल्स ब्रेकअप का डेटा जारी नहीं किया है, लेकिन या माना जा रहा है कि क्लासिक 350 और नई नवेली हंटर 350 की डिमांड सबसे ज्यादा रही है।

अगस्त में हंटर 350 का बोलबाल रहा
अगस्त भी रॉयल एनफील्ड के लिए अच्छा रहा था। कंपनी को ईयरली 58.64% और मंथली 33.21% की ग्रोथ मिली थी। इस ग्रोथ में कंपनी के लिए सबसे अहम रोल नई नवेली हंटर 350 ने प्ले किया था। इस मोटरसाइकिल की 18,197 यूनिट बिकीं। खास बात ये रही कि रॉयल एनफील्ड की मोस्ट पॉपुलर क्लासिक 350 और हंटर 350 के बीच महज 796 यूनिट का अंतर रहा। यानी करीब-करीब हंटर 350 ने क्लासिक 350 को भी पीछे छोड़ दिया था। हालांकि, इसके सामने एनफील्ड की दूसरी दमदार गाड़ियां जैसे मीटियर 350, बुलेट 350, इलेक्ट्रा 350, हिमालयन और 650 ट्विन्स बहुत पीछे रह गईं। लॉन्चिंग के पहले ही महीने हंटर 350 के पास 29.36% मार्केट शेयर आ गया।

लोगों को अब ये दमदार मोटरसाइकिल पंसद आ रही, सितंबर में 144% की धमाकेदार ग्रोथ मिली

देश के बाहर भी रॉयल एनफील्ड की डिमांड
देश के अंदर ही नहीं बल्कि देश के बाहर भी रॉयल एनफील्ड की डिमांड हैं। कंपनी को पिछले महीने मंथली और ईयरली बेसिस पर एक्सपोर्ट में ग्रोथ मिली। अगस्त में जहां 34.23% की ईयरली ग्रोथ के साथ रॉयल एनफील्ड ने 8,451 यूनिट एक्सपोर्ट कीं। तो मंथली एक्सपोर्ट में उसे 17.05% की ग्रोथ मिली। डोमेस्टिक सेल्स में ये ईयरली ग्रोथ 170.43% और मंथली ग्रोथ 17.10% रही।

Share This Article