Rajesh Khanna’s Shooting Story:राजेश खन्ना एयर एम्बुलेंस के जरीये सेट पर पोहचे, ड्रिप के साथ की रिहेसल डेढ़ घंटे में फाइनल शॉट दिया दो दिन बाद निधन हो गया

Rajesh Khanna:
हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार कहे जाने वाले Rajesh Khanna का 2012 में निधन हो गया था। अपने निधन से पहले काका ने एक ऐड शूट किया था जिसके जरिए उन्होंने अपने फैंस को श्रद्धांजलि दी थी।
इस ऐड को डायरेक्टर आर बाल्की ने डायरेक्ट किया था। अब एक इंटरव्यू में उन्होंने इस ऐड से जुड़े किस्से साझा किए। बाल्की ने बताया कि इस ऐड की शूटिंग से पहले काका हॉस्पिटल में थे। उन्हें एयर एम्बुलेंस के जरिए सेट पर लाया गया था।
ऐड शूट से पहले काफी बीमार थे काका
रेडियो नशा को दिए एक इंटरव्यू में बाल्की ने बताया, ‘हमने काका को इस ऐड में इस थॉट के साथ कास्ट किया था क्योंकि मुझे नहीं लगता कि उनसे ज्यादा किसी के भी फैंस होंगे। और उनसे ज्यादा किसी ने अपने फैंस गंवाए भी नहीं होंगे।
मैं काका से सबसे पहली बार उनके बंगले आशीर्वाद पर मिला था। मैंने उन्हें पूरा ऐड सुनाया और कहा कि हम इसमें आपका मजाक उड़ा रहे हैं। उन्होंने जवाब दिया- ‘बाल्की, तुम्हें लगता है कि मेरे पास इतना सेंस ऑफ ह्यूमर नहीं होता तो क्या मैं इतना बड़ा सुपरस्टार होता?’
इस ऐड को शूट करने के लिए 3 दिन पहले तक वो हॉस्पिटल में थे। हम इसे बैंगलोर में शूट करने वाले थे। मैंने काका से कहा कि हम ऐड पोस्टपोन कर रहे हैं तो उन्होंने जवाब दिया- ‘नहीं, मैं सेट पर आ रहा हूं।’
Rajesh Khanna डांस करता देख मैं रो पड़ा
बाल्की ने आगे बताया- ‘तीन दिन बाद काका एयर एम्बुलेंस के जरिए सेट पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि वो रिहर्सल करना चाहते हैं।
जब मैं उनके रूम में पहुंचा तो एक लड़का उनकी ड्रिप बॉटल पकड़े खड़ा था और दूसरा स्टैंड पकड़े हुए था। वो रूम में डांस करने की कोशिश कर रहे थे और उनको ऐसा करते देख मेरी आंखों में आंसू आ गए।
डेढ़ घंटे में शूट हो गया ऐड
शूट वाले दिन सेट पर उनके साथ कुछ लोग थे जो उन्हें असिस्ट कर रहे थे पर जैसे ही कैमरा फेस करने का वक्त आया तो उन्हें अपनी ड्रिप हटाई और बोले, ‘कमॉन, एक्शन..’
उन्होंने दो टेक दिए और उसके बाद बोले- ‘माफी चाहूंगा.. मैं एक और कट देना चाहता हूं पर दे नहीं सकता।’ हमने इस ऐड को डेढ़ घंटे में शूट किया, जिसके बाद काका वापस चले गए।’
फाइनल ऐड रिलीज होने से पहले चल बसे काका
बाल्की के मुताबिक काका कभी अपने इस ऐड को देख ही नहीं पाए क्योंकि कुछ ही दिनों बाद वो बुरी तरह से बीमार पड़ गए और फिर उनका निधन हो गया।
बाल्की बोले- ‘मुझे नहीं पता था कि वो इतने जल्दी चले जाएंगे पर सेट पर उन्होंने जितना भी वक्त बिताया.. खूब एंजॉय किया।’ यह ऐड राजेश खन्ना के करियर का पहला और आखिरी ऐड था।
राजेश खन्ना को हिंदी सिनेमा का पहला सुपरस्टार कहा जाता है। उनके नाम 1969 से 1971 के बीच लगातार 15 सोलो हिट फिल्में देने का रिकॉर्ड है। 18 जुलाई 2012 को लंबी बीमारी के बाद काका का 69 साल की उम्र में निधन हो गया था।
‘बाबूमोशाय… जिंदगी बड़ी होनी चाहिए, लंबी नहीं,’ राजेश खन्ना ने यह संवाद सिर्फ बोला नहीं, बल्कि अपने जीवन में भी उतारकर दिखाया था। यह लोकप्रिय संवाद उनकी फिल्म ‘आनंद’ का है।दरअसल, अपने आखिरी प्रोजेक्ट की शूटिंग के दौरान खन्ना काफी बीमार थे।
उनके हाथों में ड्रिप लगी हुई थी, लेकिन उन्होंने शूटिंग स्थगित करने से मना कर दिया था।अब एक बातचीत में आर बाल्की ने खन्ना की उस आखिरी शूटिंग का किस्सा सुनाया है।
शूटिंग स्थगित करने से कर दिया था मना
खन्ना का आखिरी प्रोजेक्ट एक पंखे का विज्ञापन था। इस विज्ञापन में खुद खन्ना की घटती लोकप्रियता पर तंज कसा गया था। निर्देशक आर बाल्की ने इस विज्ञापन का निर्देशन किया था।एक बातचीत में बाल्की ने बताया कि शूटिंग से 3 दिन पहले खन्ना अस्पताल में भर्ती थे। जब उन्होंने उनसे शूटिंग स्थगित करने के लिए कहा तो उन्होंने जवाब दिया, “बाल्की मैं आ रहा हूं।”इसके बाद वह एयर एंबुलेंस से सेट पर आए थे।
हाथ में ड्रिप के साथ डांस कर रहे थे Rajesh Khanna
विज्ञापन की शूटिंग बेंगलुरु में होनी थी। सेट पर आने के बाद वह रिहर्सल भी करना चाहते थे।बाल्कि ने बताया, “मैं उनके कमरे में गया। उनको ड्रिप लगी हुई थी।
एक व्यक्ति बोतल पकड़े खड़ा था। एक अन्य उसका स्टैंड पकड़े हुए था। वह अपने कमरे में डांस करने की कोशिश कर रहे थे। मेरी आंखें नम हो गई थीं।”जब कैमरे के सामने जाने की बारी आई तो उन्होंने खुद ही अपने हाथ से ड्रिप निकाल दी।
नहीं देख पाए थे आखिरी विज्ञापन
उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि उन्होंने वो विज्ञापन देखा था, क्योंकि वह कुछ दिन बाद ही गुजर गए थे। उस दिन मैं नहीं जानता था कि वह मौत के इतने करीब थे। वह आए और उन्होंने खूब मस्ती की थी। यह काफी भावुक अनुभव था।”
जुलाई, 2012 में हो गया था Rajesh Khanna का निधन
18 जुलाई, 2012 को खन्ना ने 69 साल की उम्र में मुंबई में आखिरी सांस ली थी। वह लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे।उनकी फैन फॉलोइंग ऐसी थी कि लोग उनके बंगले के बाहर घंटों लाइन लगाकर खड़े रहते थे।
वे भारत के पहले औरएइकलौते अभिनेता हैं, जिन्होंने एक के बाद एक लगातार 15 सोलो हिट फिल्में दी थीं। साल 1969 से 1971 में रिलीज हुईं उनकी सभी फिल्में सुपरहिट रहीं।
ये भी पढ़ें :