Smita Patil’s Birth Anniversary:21 साल की उम्र में राष्ट्रीय पुरस्कार जीते, 31 साल की उम्र में दुनिया को कहा था अलविदा ऐसी छोटी सी थी स्मिता पाटिल की जिंदगी

admin
9 Min Read

Smita Patil:

हिंदी सिनेमा की बेहतरीन और उम्दा एक्ट्रेस स्मिता पाटेल की आज यानी 17 अक्टूबर को बर्थ एनिवर्सरी हैं. आइए आज उनके इस दिन पर जानते हैं एक्ट्रेस से जुड़ी कुछ खास बातें.

Smita Patil Birthday:

हिंदी सिनेमा की बेहतरीन अभिनेत्री स्मिता पाटेल की आज यानी 17 अक्टूबर को बर्थ एनिवर्सरी है. वे उन एक्ट्रेस में से थीं जिन्होंने हर तरह की फिल्मों में अपना अभिनय दिखाया है.

एक समय ऐसा था जब स्मिता इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हो गई थीं. लेकिन महज 31 साल में स्मिता दुनिया को अलविदा कह गईं. आज उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर जानते हैं एक्ट्रेस से जुड़ी कुछ खास बाते.

टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हुईं Smita Patil

स्मिता पाटेल का का जन्म महारष्ट्र के पुणे में 17 अक्टूबर 1955 में हुआ था. उन्हें बचपन से ही एक्टिंग का काफी शौक था. स्मिता ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट  थिएटर्स में काम करना शुरू कर दिया था.

हालांकि, फिल्मों में आने से पहले वे दूरदर्शन पर न्यूजरीडर थीं. इसके बाद उन्होंने फिल्मों में ट्राई करना शुरू किया. कुछ समय बाद स्मिता को फिल्म मेरे साथ चल मिल गई.

ये फिल्म ब्लैक एंड व्हाइट थी जो 1974 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया. जिसके बाद वे कई फिल्मों में नजर आईं और महज कुछ सालों में ही टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हो गईं.

जब Smita Patil ने झेली खूब आलोचना

इस बीच उनकी जिंदगी में ऐसा मोड़ भी आया जब उन्हें खूब आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. जिसकी वजह बनी थी उनका औऱ राज बब्बर का रिश्ता.

स्मिता शादीशुदा राज को दिल दे बैठी थी. दोनों की मुलकाता फिल्म भीगी पलके की शूटिंग की दौरान हुई थी, जो बाद में प्यार में बदल गई. उस वक्त राज ने भी अपनी पहली पत्नी को छोड़ स्मिता के साथ घर बसाने का मन बना लिया था.

दोनों शादी से पहले लिव इन में रहने लगे थे और कुछ समय बाद शादी कर ली. इस वजह से स्मिता को एक औरत का घर तोड़ने के लिए काफी कोसा जाता था.

21 साल की उम्र में जीता था नेशनल अवॉर्ड

स्मिता ने महज 21 साल की उम्र में नेशनल अवॉर्ड भी अपने नाम किया था. उन्हें फिल्म चक्र और भूमिका जैसी फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग के लिए राष्ट्रीय पुरुस्कार से नवाजा गया.

इसके बाद फिल्म जैत रे जैत, चक्र और उंबरठा के लिए फिल्मफेयर का बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड भी मिला था. उन्हें भारत सरकार द्वारा पदश्री से भी नवाजा जा चुका है.

31 साल की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा

स्मिता ने अपने 10 साल के करियर में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की और महज 31 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गईं. उनकी मौत प्रसव के दौरान हुई थी.

स्मिता ने अपने बेटे प्रतीक को जन्म दिया था. जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई थी और डिलवरी के 15 दिन बाद एक्ट्रेस का निधन हो गया था. बता दें कि, स्मिता की मौत के बाद उनकी 14 फिल्में रिलीज हुई थीं

Lesser Known Facts About Smita Patil:

सांवला रंग, तीखे नैन और उम्दा अदाकारी, शायद ये परिभाषाएं हिंदी सिनेमा की काबिल अभिनेत्री स्मिता पाटिल (Smita Patil) के लिए कम पड़ जाए।
स्मिता ने भले ही महज 31 साल की उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया, लेकिन उन्होंने इतनी सी उम्र में इतना नाम कमाया कि उनकी जगह कोई भी नहीं ले पाएगा|

स्मिता पाटिल के न्यूज रीडर से एक्ट्रेस बनने तक का सफर बहुत ही खूबसूरत रहा, लेकिन उनकी निजी जिंदगी में बहुत उथल-पुथल रही। स्मिता की लाइफ एक फिल्म की तरह थी, जिसके कई दिलचस्प पहलू हैं। जानिए स्मिता पाटिल की जिंदगी के कुछ दिलचस्प किस्से…

बचपन से एक्टिंग में रही दिलचस्पी

17 अक्टूबर 1955 को जन्मीं स्मिता पाटिल के पिता महाराष्ट्र के नेता शिवाजीराव गिरधर पाटिल थे और मां सोशल वर्कर थीं, जिनका नाम विद्याता पाटिल था। बचपन से ही स्मिता की दिलचस्पी एक्टिंग में थी। वह ड्रामा में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया करती थीं।

एक्टिंग से पहले ये काम करती थीं Smita Patil

स्मिता पाटिल ने अपने करियर की शुरुआत न्यूजकास्टर के रूप में की थी। फिर 70 के दशक में वह डीडी नेशनल में न्यूजरीडर के तौर पर काम करती थीं। बस इसी दौरान स्मिता पर नजर पड़ी उस वक्त के दिग्गज फिल्म मेकर श्याम बेनेगल की। श्याम ने उन्हें अपनी फिल्म ‘चरणदास चोर’ में कास्ट किया और यहां से स्मिता का फिल्मी करियर शुरू हुआ।

इस फिल्म ने बदली Smita Patil की किस्मत

स्मिता पाटिल के करियर में मील का पत्थर साबित हुई ‘मंथन‘। इस फिल्म ने एक्ट्रेस की किस्मत पलट दी। वुमन सेंट्रिक फिल्म में स्मिता की उम्दा अदाकारी ने उन्हें नेशनल अवॉर्ड दिलाया। यहां से स्मिता पाटिल हिंदी सिनेमा में अपनी एक अलग पहचान बनाने की ओर आगे बढ़ीं।

Smita Patil मां की तरह थीं सोशल वर्कर

स्मिता पाटिल ने कई वुमन सेंट्रिक फिल्मों में काम किया है और नारीवादी का झंडा गाड़ा है। हालांकि, ये सिर्फ फिल्मों में ही नहीं, बल्कि असल जिंदगी में भी स्मिता एक फेमिनिस्ट थीं।

वह मुंबई में महिला केंद्र की सदस्य भी थीं। यहां तक कि उन्होंने अपने पहले नेशनल अवॉर्ड से मिली रकम को भी चैरिटी में दान कर दिया था।

Smita Patil पर लगा घर तोड़ने का आरोप

स्मिता पाटिल की पर्सनल लाइफ उथल-पुथल से भरी रही। उन्हें एक ऐसे शख्स से प्यार हुआ, जो शादीशुदा था। राज बब्बर के साथ स्मिता के अफेयर ने खूब लाइमलाइट बटोरी।

राज ने स्मिता के लिए अपनी पहली पत्नी को छोड़ दिया था और स्मिता के साथ लिव-इन में भी रहने लगे थे। राज के साथ रिश्ते में रहने के चलते स्मिता को काफी आलोचना झेलनी पड़ी। उन्हें होम-ब्रेकर तक कहा गया।

एक बार अनु कपूर के शो में स्मिता पाटिल की छोटी बहन मान्या पाटिल ने कहा था कि उनकी बहन राज बब्बर से शादी करना चाहती थीं, लेकिन जब राज बब्बर ने इससे इनकार किया था तो वह बहुत दुखी हो गई थीं।

मान्या ने यहां तक कहा था, “एक बात जो मैं कभी नहीं भूलूंगी। एक बार उन्होंने मुझसे कहा था, ‘मान्या मैं खुद की नजरों में इतनी गिर गई हूं कि पता नहीं इससे कभी उठ पाऊंगी भी या नहीं।'” हालांकि, बाद में राज बब्बर और स्मिता पाटिल ने शादी कर ली थी।

क्यों ‘आज रपट जाएं’ के बाद फूट-फूटकर रोई थीं Smita Patil ?

‘नमक हलाल’ स्मिता पाटिल की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है। इसमें सबसे ज्यादा पसंद किया गया था स्मिता और अमिताभ बच्चन का रोमांटिक गाना ‘आज रपट जाएं‘। मगर क्या आप जानते हैं कि इस गाने की शूटिंग के बाद स्मिता फूट-फूटकर रोई थीं।

दरअसल, अभिनेत्री इस तरह का रोमांटिक सॉन्ग और डांस नहीं करना चाहती थीं। वह घर जाकर खूब रोई थीं और रात भर सो भी नहीं पाई थीं। बाद में अमिताभ बच्चन ने उन्हें समझाया और फिर वह ठीक हुईं।

ये भी पढ़ें :

Dolly Singh’s Struggle:डॉली सिंह का फिल्मी सफर आसान नहीं था शादी के डर ने बनाया काबिल, दर-दर ठोकरे खानी पड़ी थी

Hema Malini’s 75th Birthday Party:हेमा मालिनी ने रखी अपनी 75वीं बर्थडे पार्टी में लगा सेलेब्रिटीज का मेला, माधुरी, रानी से लेकर रेखा तक ने लूटी लाइमलाइट

Share This Article