The Vaccine War Box Office Collection Day 1: बॉक्स ऑफिस पर Vivek Agnihotri की फिल्म The Vaccine War का पहले दिन ही बुरा हाल, जानें ओपनिंग डे का कलेक्शन

admin
6 Min Read

 The Vaccine War Box Office:

विवेक अग्निहोत्री की ‘The Vaccine War’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म की ओपनिंग बेहद सुस्त रही और पहले ही दिन ये बॉक्स ऑफिस पर फुस्स हो गई.

The Vaccine War Box Office Collection Day 1:

ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘The Vaccine War’ बीते  दिन सिनेमाघरों में रिलीज हो गई.

इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. वहीं अब जब ये फिल्म थिएटर्स में पहुंच चुकी है तो लोग इसके पहले दिन की कमाई के बारे में जानने के लिए भी बेहद एक्साइटेड हैं. चलिए जानते हैं  ‘द वैक्सीन वॉर’ ने अपनी रिलीज के पहले दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है?

‘The Vaccine War’ ने पहले दिन कितनी कमाई की?

‘The Vaccine War’ में अनुपम खेर, नाना पाटेकर, पल्लवी जोशी, राइमा सेन और सप्तमी गौड़ा सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. इस फिल्म को लेकर रिलीज से पहले काफी बज बना हुआ था.

ये फिल्म कोरोना महामारी के दौरान देश के हालातों और वैक्सीन बनने की कहानी पर बेस्ड है. वहीं अब फिल्म की रिलीज के पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘द वैक्सीन वॉर’ ने अपनी रिलीज के पहले दिन महज 1.30 रुपयों का कारोबार किया है.

‘The Vaccine War की कमाई पर ‘फुकरे 3’ के क्लैश का पड़ा असर

बता दें कि ‘द वैक्सीन वॉर’ के साथ ही सिनेमाघरों में ‘फुकरे 3’ भी रिलीज हुई है. दोनों ही अलग जॉनर की फिल्में हैं वेकिन ऑडियंस के बंट जाने से फिल्मों की कमाई पर असर पड़ा है. हालांकि उम्मीद है कि ‘द वैक्सीन वॉर’ की कमाई में वीकेंड पर इजाफा होगा.

कम बजट में बनी ‘द वैक्सीन वॉर’ देश में एक हजार स्क्रीन पर रिलीज हुई है. ये फिल्म हिंदी, इंग्लिश, बंगला, पंजाबी, भोजपुरी, कन्नड़, तमिल, तेलुगू, मलयालम, गुजराती और मराठी में रिलीज हुई है. इस फिल्म को विवेक अग्निहोत्री ने डायरेक्ट किया है और पल्लवी जोशी ने इसे प्रोड्यूस किया है.

बॉक्‍स ऑफिस पर ‘जवान’ की आंधी के बीच गुरुवार को ‘फुकरे 3’ और ‘द वैक्‍सीन वॉर’ बॉक्‍स ऑफिस पर रिलीज हुई हैं। ओपनिंग डे दोनों ही फिल्‍मों के लिए मुश्‍क‍िल भरा रहा है।

एक ओर जहां ‘फुकरे’ फ्रेंचाइजी की यह तीसरी फिल्‍म पहले दिन दर्शकों को हंसाने में बहुत हद तक सफल नहीं रही है, वहीं विवेक अग्‍न‍िहोत्री के डायरेक्‍शन में बनी ‘द वैक्‍सीन वॉर’ का हाल यह है कि सिनेमाघरों में ढूंढ़ने पर भी इसे दर्शक नहीं मिल पाए।

कोरोना महामारी के दौरान देश के लिए वैक्‍सीन बनाने की जद्दोजहद पर बनी इस फिल्‍म के शोज में 100 में से 90 कुर्सियां खाली नजर आईं। ‘द वैक्‍सीन वॉर’ पहले दिन 1 करोड़ रुपये की कमाई भी नहीं कर पाई है। जबकि ‘फुकरे 3’ भी पहले दिन दहाई अंकों में कारोबार नहीं कर सकी।

Fukrey 3 Collection Day 1:

 मृगदीप सिंह लांबा के डायरेक्‍शन में बनी ‘फुकरे 3’ से बहुत उम्‍मीदें थीं। ऐसा इसलिए कि फ्रेंचाइजी की पिछली दो फिल्‍मों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था।

लेकिन यह तीसरी किस्‍त अपने कमजोर स्‍क्रीनप्‍ले के कारण फिसलती हुई नजर आ रही है। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘फुकरे 3’ ने ओपनिंग डे पर 8.82 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है।

जबकि इसमें से 2.5 करोड़ रुपये फिल्‍म ने एडवांस बुकिंग से ही कमा लिए थे। हालांकि, यह जरूर कहा जा सकता है कि ओपनिंग डे पर इस फिल्‍म ने अपनी लाज बचा ली है।

‘The Vaccine War’ ने पहले दिन कमाए महज 85 लाख रुपये

दूसरी ओर, ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ फेम विवेक अग्‍न‍िहोत्री की ‘द वैक्‍सीन वॉर’ पहले ही दिन पस्‍त हो गई है। 12.5 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्‍म ने ओपनिंग डे पर महज 85 लाख रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है।

दिलचस्‍प है कि इसमें से 50 लाख रुपये फिल्‍म ने एडवांस बुकिंग से कमाए थे। नाना पाटेकर, पल्‍लवी जोशी, अनुपम खेर और राइमा सेन जैसों स‍ितारों की इस फिल्‍म को लेकर मेकर्स के सारे दावे खारिज होते दिख रहे हैं।
विवेक अग्‍न‍िहोत्री ने अपनी इस फिल्‍म को सच्‍ची घटनाओं पर आधारित बताया है। लेकिन इस फिल्‍म से अब वीकेंड में भी ज्‍यादा उम्‍मीद बेमानी लग रही है।

ये भी पढ़ें :

Ranbir turned 41:जन्मदिन पर इमोशनल होकर आलिया ने शेयर की तस्वीरें, बर्थडे के दिन हुआ फिल्म ‘एनिमल’ का टीजर रिलीज

दीपिका पादुकोण को देख आलिया के साथ बीच में रैंप वॉक छोड़ भागे रणवीर सिंह, वाइफ को किया Kiss, मां के छुए पैर

Share This Article