अंग्रेज ने बनाया थे ये शिव मंदिर, यहाँ आज भी होता है चमत्कार

मित्रों इस बात में तो कोई दो राय नही कि हमारी इस दुनिया में ऐसी कई रोचक तथ्य है, जिनका कही न कही से कोई न कोई संबंध निकल ही आता है, आप लोग ताजमहल को तो अवश्य जानते होगे, इसकी सुन्दरता के साथ साथ इसकी पीछे की कहानी भी लोगों को काफी रोचक लगती है, पर आज हम एक ऐसे शिव मन्दिर की बात करने जा रहे है, जिसको एक अंग्रेज ने बनवाया था, जहां आज भी होते है ऐसे चमत्कार कि सुनकर आप भी सोच में पड़ जायेगें। तो आइए जाने पूरा सच।
आपको बता दें कि अंग्रेजों ने भारत पर कई वर्षों तक राज किया और इस दौरान उन्होंने यहां कई निर्माण कार्य भी करवायें, जिसमें ब्रिटिश शासन काल में भगवान शिव का एक मंदिर भी रेनोवेट करवाया गया था। अंग्रेजों के शासनकाल में भारत में पुनर्स्थापित किया गया यह इकलौता हिंदू मंदिर है। जानकारी मुताविक वर्ष 1880 में लेफ्टिनेंट कर्नल मार्टिन के नेतृत्व में मध्य प्रदेश के मालवा स्थित हिंदू मंदिर का पुनर्निर्माण किया गया था। ऐसा कहते हैं कि कर्नल मार्टिन भोलेनाथ के बड़े भक्त थे और उन्होंने ही ये दावा किया था कि अफगान युद्ध में भगवान शिव ने उनकी जान बचाई थी।

कर्नल मार्टिन जिस वक्त अफगान युद्ध में फंसे थे तो वह लगातार अपनी पत्नी को पत्र लिखकर हालात का जायजा देते रहते थे। ये युद्ध लंबा चल रहा था और अचानक ही कर्नल मार्टिन के पत्र उनकी पत्नी को मिलने बंद हो गए। इधर मालवा में पति के खत के इंतजार में बेचैन उनकी पत्नी की चिंता दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही थी। अपने मन को शांत रखने के लिए मिसेज मार्टिन कुछ समय के लिए घुड़सवारी करने लगीं. घोड़े पर सवार मिसेज मार्टिन एक दिन पास के बैजनाथ मंदिर के पास से गुजर रही थीं। उस वक्त मंदिर की हालत जर्जर थी। बहरहाल, आरती का समय था। चारों ओर शंख की आवाज और मंत्रों का जाप गूंज रहा था, ये नजारा देख मिसेज मार्टिन खुद को रोक नहीं पाईं और भगवान शिव की पूजा देखने के लिए वो मंदिर में चली गईं।
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि पूजा में विलीन मंदिर के पुजारी मिसेज मार्टिन के चेहरे पर चिंता की लकीरों को पढ़ चुके थे, उन्होंने बड़ी विनम्रता से पूछा, आपके साथ क्या बुरा हुआ है? मिसेज मार्टिन ने अपने हाल की पूरी कहानी मंदिर के पुजारियों को बताई, इसके बाद पुजारियों ने मिसेज मार्टिन से कहा कि भगवान शिव अपने दरबार से कभी किसी को निराश नहीं लौटने देते, वो अपने भक्तों की पुकार सुनते हैं और उन्हें दुखों से भी बाहर निकालते।
