AFG Win By 7 Wickets From Srilanka:वर्ल्ड कप 2023 मैं किया बड़ा उलटफेर, पुणे मैं भी अफगानिस्तान ने लूटी महफ़िल, श्रीलंका को 7 विकेट से हराया

admin
7 Min Read

AFG Win By 7 Wickets From Srilanka:

आईसीसी World Cup 2023 में अफगानिस्तान ने हर किसी को अपने खेल से दीवाना बना दिया है।इंग्लैंड और पाकिस्तान को पटखनी देने के साथ अफगानिस्तान ने विश्व कप का तीसरा बड़ा उलटफेर कर डाला है।

अफगानिस्तान ने पुणे में शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 7 विकेट से हार का स्वाद चखाया। अजमतुल्लाह उमरजई ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 73 रन की नाबाद पारी खेली।

आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के 30वें मैच में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम श्रीलंका को 7 विकेट हरा दिया। अफगानिस्तान की इस जीत के साथ ही सेमीफाइनल की रेस अब रोमांचक हो गई।

मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतने के बाद श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। अफगानी गेंदबाजों के खिलाफ श्रीलंका की टीम सिर्फ 241 रन के स्कोर पर सिमट गई थी। इसके जवाब में अफगानिस्तान ने सिर्फ 45.2 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया।

AFG vs Srilanka World Cup 2023:

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान ने हर किसी को अपने खेल से दीवाना बना दिया है। इंग्लैंड और पाकिस्तान को पटखनी देने के साथ अफगानिस्तान ने विश्व कप का तीसरा बड़ा उलटफेर कर डाला है।

अफगानिस्तान ने पुणे में शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 7 विकेट से हार का स्वाद चखाया। अजमतुल्लाह उमरजई ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 73 रन की नाबाद पारी खेली, जबकि कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी भी 58 रन बनाकर नॉटआउट लौटे।

AFG ने किया एक और बड़ा उलटफेर

242 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। गुरबाज को मधुशंका ने बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखाई।

हालांकि, इसके बाद इब्राहिम जादरान ने रहमत शाह के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 73 रन जोड़े। इब्राहिम 39 रन बनाकर आउट हुए। रहमत शाह एक छोर पर खड़े रहे और उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया।

रहमत ने तीसरे विकेट के लिए कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी निभाई।रहमत 74 गेंदों का सामना करने के बाद 62 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

इसके बाद कप्तान शाहिदी ने मोर्चा संभाला और अजमतुल्लाह उमरजई संग मिलकर अटूट शतकीय साझेदारी निभाते हुए अफगानिस्तान को एक और यादगार जीत दिलाई। कप्तान शाहिदी 58 और उरमजई 73 रन बनाकर नाबाद रहे।

Srilanka का बैटिंग ऑर्डर

टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और दिमुथ करुणारत्ने महज 15 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद दूसरे विकेट के लिए पाथुम निशंका ने कप्तान कुश मेंडिस के साथ मिलकर अर्धशतकीय पार्टनरशिप जमाई। निशंका 46 रन बनाकर आउट हुए, तो मेंडिस अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके और 39 रन बनाकर चलते बने।

समरविक्रमा ने 36 रन का योगदान दिया। समरविक्रमा के आउट होने के बाद श्रीलंका का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया और पूरी टीम 241 रन बनाकर सिमट गई।

गेंदबाजी में अफगानिस्तान की ओर से फजहल फारूकी ने 4 विकेट झटके, जबकि मुजीब उर रहमान ने दो विकेट अपने नाम किए। अफगानिस्तान की यह छठे मैच में तीसरी जीत है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

Srilanka की बल्लेबाजी रही कमजोर

अफगानिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में श्रीलंका की बल्लेबाजी काफी कमजोर नजर आई। तेज गेंदबाज फजल हक फारूकी की अगुआई में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 241 रन पर ढेर कर दिया।

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फारूकी ने 34 रन देकर तीन विकेट चटकाए। स्पिनर मुजीब उर रहमान (38 रन पर दो विकेट) ने भी दो विकेट चटकाए जिससे श्रीलंका की टीम 49.3 ओवर में सिमट गई।

श्रीलंका के लिए ओपनर बल्लेबाज पाथुम निसांका ने सर्वाधिक 46 रन बनाए। कप्तान कुसाल मेंडिस ने 39 जबकि सदीरा समरविक्रम ने 36 रन की पारी खेली।

निचले क्रम में महीश तीक्षणा ने 29 जबकि अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज ने 23 रन की पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे श्रीलंका के लिए निसांका अच्छी लय में दिखे।

कुसाल परेरा की जगह एकादश में जगह बनाने वाले ओपनर बल्लेबाज दिमुथ करूणारत्ने को हालांकि अफगानिस्तान के गेंदबाजों की सटीक गेंदबाजी के सामने जूझना पड़ा।

फारूकी ने अंतत: छठे ओवर में करूणारत्ने को एलबीडबल्यू करके अफगानिस्तान को पहली सफलता दिलाई। मैदानी अंपायर ने उन्हें नॉटआउट दिया था लेकिन डीआरएस लेने पर अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा। करूणारत्ने ने 15 रन बनाए।

निसांका और मेंडिस ने दूसरे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी करके पारी को संवारा। निसांका ने 13वें ओवर में तेज गेंदबाज नवीन उल हक पर शानदार चौका मारा।

निसांका हालांकि जब अपने पांचवें अर्धशतक के करीब थे तब तेज गेंदबाज अजमत ओमरजई की गेंद पर विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज को कैच दे बैठे। उन्होंने 60 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके मारे।

अफगनिस्तान के गेंदबाजों ने बल्लेबाजों को लगातार दबाव में रखा और रन गति कभी पांच रन प्रति ओवर से अधिक नहीं हुई।

मुजीब, अपना 100वां वनडे खेल रहे राशिद खान (50 रन पर एक विकेट) और मोहम्मद नबी की स्पिन तिकड़ी ने श्रीलंका के बल्लेबाजों को खुलकर नहीं खेलने दिया।

समरविक्रम और मेंडिस पर रन गति बढ़ाने का दबाव साफ दिखा। कप्तान मेंडिस अंतत: बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में मुजीब की गेंद पर नजीबुल्लाह जादरान को कैच दे बैठे।

मुजीब ने इसके बाद समरविक्रम को पगबाधा करके 30वें ओवर में श्रीलंका का स्कोर चार विकेट पर 139 रन किया। चरिथ असलंका (22), धनंजय डिसिल्वा (14) और दुष्मंता चमीरा (01) प्रभावी पारियां खेलने में नाकाम रहे लेकिन मैथ्यूज और तीक्षणा ने आठवें विकेट के लिए 45 रन जोड़कर टीम का स्कोर 250 रन के करीब पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

ये भी पढ़ें :

Santosh Mishra Left His USA Job For UPSC:आईएएस बनने के लिए बिहारी लड़के ने छोड़ी अमेरिका में 50 लाख की नौकरी, यूपीएससी मैं लहराया परचम

India Knocked Out England From World Cup:100 रन से मात देकर भारत ने इंग्लैंड को किया बाहर, 20 साल का इंतजार हुआ खत्म, भारत ने अंग्रेजों से वसूला ‘लगान’

Share This Article