India Knocked Out England From World Cup:100 रन से मात देकर भारत ने इंग्लैंड को किया बाहर, 20 साल का इंतजार हुआ खत्म, भारत ने अंग्रेजों से वसूला ‘लगान’

admin
9 Min Read

India VS England In World Cup 2023:

आईसीसी World Cup 2023 के 29वें मैच में टीम इंडिया की भिड़ंत इंग्लैंड के साथ हुई। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने स्कोर बोर्ड पर 9 विकेट खोकर 229 रन लगाए।

इसके जवाब में England मात्र 129 रन ही बना सकी। भारतीय गेंदबाजों के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाजों की एक न चली। शमी ने चार विकेट लिए। वर्ल्ड कप में भारत ने इंग्लैंड को 20 साल बाद हराया है।

भारत और England के बीच वर्ल्‍ड कप 2023 का 29वां मैच लखनऊ के इकाना स्‍टेडियम में खेला गया। भारत ने इंग्‍लैंड को 100 रन से हराकर जीत का सिक्सर लगाया।

इस जीत के साथ ही भारत प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गया है। वहीं, इंग्लैंड सेमीफाइनल की रेस से पूरी तरह बाहर हो गया।

India की England पर वर्ल्ड कप इतिहास में 20 साल में यह पहली जीत है। भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पिछली जीत 2003 में मिली थी। उसके बाद 2011 में दोनों टीमों के बीच मुकाबला टाई रहा था। वहीं, 2019 में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था।

औंधे मुंह गिरी डिफेंडिंग चैंपियन

भारत के 230 रन के जवाब में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड 34.5 ओवर में 129 रन बनाकर सिमट गई। बुमराह ने पांचवें ओवर की पांचवीं और छठवीं गेंद पर डेविड मलान और जो रूट को पवेलियन भेजकर इंग्लैंड पर दबाव बनाया।

इसके बाद इंग्लैंड की पारी संभल नहीं सकी और लगातार विकेट गंवाए।

शमी-बुमराह की घातक गेंदबाजी

इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन लियम लिविंगस्टन (27) ने बनाए। तीन बल्लेबाज अपना खाता तक नहीं खोल सके। मोहम्मद शमी ने चार इंग्लिश बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। वहीं, बुमराह ने तीन तो कुलदीप को दो विकेट मिला। एक विकेट जडेजा के नाम रही।

एक बार फिर दिखा रो-हिट शो

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने स्कोर बोर्ड पर 9 विकेट खोकर 229 रन लगाए हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने 87 रन की शानदार पारी खेली।

हालांकि, वह शतक बनाने से चूक गए। अपनी इस पारी के दौरान रोहित ने तीन गगनचुंबी सिक्स लगाए। सूर्यकुमार ने 49 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड की ओर से गेंदबाजी में डेविड विली ने तीन विकेट झटके।

IND vs ENG LIVE Score, World Cup 2023, India vs England: 

मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के सामने लो स्कोरिंग मुकाबले में 100 रनों से जीत दर्ज की.

भारत ने पहले खेलने के बाद लखनऊ की स्लो पिच पर 229 रन बनाए थे. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 129 रनों पर ही ढेर हो गई.

भारत की इस जीत के हीरो रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह. इन दोनों ने लो स्कोरिंग मुकाबले में इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया. शमी ने चार विकेट झटके. वहीं बुमराह ने तीन इंग्लिश बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.

भारत से मिले 230 रनों के मामूली से लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने पहले दो ओवर में बिना किसी विकेट के 17 रन बना लिए थे.

तब ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड इस टारगेट को आसानी से हासिल कर लेगी, लेकिन फिर पांचवें ओवर में 30 के कुल स्कोर पर जसप्रीत बुमराह ने डेविड मलान को आउट कर इंग्लैंड को पहला झटका दिया.

अगली ही गेंद पर बुमराह ने जो रूट को भी आउट कर दिया. इस तरह इंग्लैंड ने 30 रनों पर दो विकेट गंवा दिए.

इसके बाद मोहम्मद शमी ने बेन स्टोक्स को शून्य पर आउट कर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी. फिर शमी ने बेयरस्टो को भी बोल्ड कर दिया. इस तरह बिना किसी विकेट के 30 रन बनाने वाली इंग्लैंड ने 39 रनों पर चार विकेट गंवा दिए.

इंग्लैंड की टीम इन शुरुआती झटकों से उबर नहीं सकी. शमी और बुमराह ने इंग्लैंड का टॉप ऑर्डर ध्वस्त किया तो बाकी का काम कुलदीप यादव ने कर दिया. कुलदीप ने 52 के कुल स्कोर पर जोस बटलर को आउट कर इंग्लैंड को पांचवां झटका दिया.

52 रनों पर आधी टीम के आउट होने के बाद मोईन अली और लियाम लिविंगस्टोन ने संभलकर खेलना शुरू किया. हालांकि, वे ज्यादा देर नहीं टिक सके.

24वें ओवर में 81 के स्कोर पर इंग्लैंड का छठा विकेट गिर गया. मोहम्मद शमी ने मोईन अली को आउट कर भारत की जीत सुनिश्चित कर दी.

इसके बाद क्रिस वोक्स 10, लियाम लिविंगस्टोन 27, आदिल रशीद 13 और मार्क वुड शून्य पर आउट हुए. इस तरह पूरी इंग्लिश टीम 129 रनों पर ऑलआउट हो गई.

भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सात ओवर में 2 मेडन के साथ सिर्फ 22 रन देकर चार विकेट झटके. वहीं जसप्रीत बुमराह ने 32 रन देकर तीन विकेट चटकाए. इसके अलावा कुलदीप यादव ने 24 रन देकर दो इंग्लिश बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.

Sehvag Said ‘India Collected ‘Lagaan’ 100 Runs From England’:

सहवाग ने लिखा ‘भारत ने वसूला इंग्लैंड से 100 रनों का लगान। क्या जीत है। अंग्रेजों का हमारी टीम के खिलाफ कोई मौका नहीं। शमी, कुलदीप, रोहित, बुमराह, स्काई आज शानदार रहे। भगवान कहे नजर ना लगे।’

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और मौजूदा एक्सपर्ट वीरेंद्र सहवाग ने वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया की इंग्लैंड पर धमाकेदार जीत के बाद इंग्लिश टीम को बुरी तरह ट्रोल किया है।

सहवाग ने मैच के बाद अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा ‘भारत ने वसूला इंग्लैंड से 100 रनों का लगान।

‘ इसके अलावा वीरू ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों की भी जमकर तारीफ की है और जिस तरह का भारत का इस टूर्नामेंट में अभी तक का सफर रहा है उसे देखते हुए सहवाग का कहना है कि भगवान कहे नजर ना लगे।

बता दें, भारत ने इंग्लैंड को 100 रनों से रौंदकर वर्ल्ड कप 2023 में जीत का छक्का लगाया। इस जीत के साथ टीम इंडिया फिर से पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 बनी।

सहवाग ने मैच के बाद अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा ‘भारत ने वसूला इंग्लैंड से 100 रनों का लगान। क्या जीत है। अंग्रेजों का हमारी टीम के खिलाफ कोई मौका नहीं।

हम बहुत अच्छे हैं। शमी, कुलदीप, रोहित, बुमराह, स्काई आज शानदार रहे। भगवान कहे नजर ना लगे लेकिन टीम बहुत खुशी दे रही है और पूरी तरह चैंपियन की तरह खेल रही है।’

बात मुकाबले की करें तो, टॉस हारकर भारत को इस वर्ल्ड कप में पहली बार टारगेट सेट करने का मौका मिला। टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज पिच को रीड करने में नाकाम रहे और सस्ते में पवेलियन लौट गए।

हालांकि कप्तान रोहित शर्मा ने 87 रनों की पारी खेल टीम को 229 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। इस दौरान उनका साथ केएल राहुल ने 39 रनों की पारी खेलकर दिया, वहीं अंत में सूर्यकुमार यादव ने भी 49 रनों की शानदार पारी खेली।

ये भी पढ़ें :

Samarth Jurel Accused On Abhishek Kumar:बिग बॉस 17 के घर में आते ही समर्थ जुरेल ने अभिषेक पर लगाया आरोप, कहा ‘ये पहले भी ईशा को थप्पड़ मार चुका है’

Shahid Kapoor Said Something About His Private: कॉफी विद करण में जब शाहिद ने अपने प्राइवेट पार्ट को लेकर बोला कुछ ऐसी बात, कियारा और करण भी हुए शरम से लाल

Share This Article