Santosh Mishra Left His USA Job For UPSC:आईएएस बनने के लिए बिहारी लड़के ने छोड़ी अमेरिका में 50 लाख की नौकरी, यूपीएससी मैं लहराया परचम

admin
6 Min Read

IPS Santosh Mishra:

“पिता आर्मी में थे, उनके देशप्रेम को देखकर मैं बचपन से प्रेरित था। न्यूयॉर्क में जॉब लग गई थी, लेकिन मुझे अपने देश की सेवा करनी थी इसलिए उसे छोड़कर वापस इंडिया आ गया और सिविल सर्विसेज की सेल्फ प्रिपरेशन शुरू की।” – IPS संतोष मिश्रा

आईपीएस संतोष मिश्रा बिहार के रहने वाले हैं. उनका जन्म 19 सितंबर को हुआ था. उनके पिता सेना से रिटायर्ड हैं. संतोष को देश सेवा की लगन व देश के प्रति वफादारी अपने पिता से ही मिली है.

संतोष मिश्रा फिलहाल यूपी के मिर्जापुर में एसपी पद पर कार्यरत हैं (Mirzapur SP Santosh Mishra). जहां ज्यादातर युवा विदेश जाने के लिए तत्पर रहते हैं, वहीं संतोष मिश्रा सिविल सर्विस (Civil Services) के लिए वह विदेश से अपने वतन लौट आए थे.

आईपीएस संतोष मिश्रा ने बिहार से 10वीं-12वीं की पढ़ाई की है. उन्होंने पुणे यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है. कैंपस प्लेसमेंट में उनका सेलेक्शन यूरोप की एक कंपनी के लिए हो गया था.

4 साल यूरोप में जॉब करने के बाद वह अमेरिका चले गए थे (US Job Package). वहां वह लगभग 50 लाख रुपये के पैकेज की नौकरी कर रहे थे.

7 सालों तक अमेरिका में रहने के बाद देश प्रेम उन्हें फिर भारत ले आया. 2011 में भारत आने के बाद संतोष मिश्रा ने अपना एक साल यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) की तैयारी को समर्पित कर दिया था.

सेल्फ स्टडी के बलबूते उन्होंने अपने पहले प्रयास में 144वीं रैंक हासिल की थी. बतौर एसपी उनकी पहली पोस्टिंग अमरोहा में हुई थी. वह गोंडा में भी सर्विस दे चुके हैं.

Success Story, Santosh Mishra IPS:

उत्तर प्रदेश का मिर्जापुर जिला काफी चर्चित है. वहां के एसपी संतोष मिश्रा भी अक्सर चर्चा में रहते हैं.

पटना के रहने वाले संतोष मिश्रा ने भारत में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) करने के लिए विदेशी जॉब को गुडबाय कह दिया था. हाल ही में इनकी शादी हुई है, जिसकी फोटोज़ खूब वायरल हो रही हैं.

IPS Santosh Mishra Biography:

उत्तर प्रदेश का मिर्जापुर जिला इसी नाम से बनी एक सुपरहिट वेबसीरीज से काफी चर्चा में रहता है. यहीं के एसपी संतोष मिश्रा भी अपनी रील और रियल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं (Mirzapur SP Santosh Mishra).

वह इंस्टाग्राम, फेसबुक व ट्विटर जैसी सोशल मीडिया साइट्स पर बहुत लोकप्रिय हैं और उनके ‘धाकड़‘ नेचर की जमकर तारीफ की जाती है.

Santosh Mishra IPS Age:

आईपीएस संतोष मिश्रा बिहार के रहने वाले हैं. उनका जन्म 19 सितंबर को हुआ था. उनके पिता सेना से रिटायर्ड हैं. संतोष को देश सेवा की लगन व देश के प्रति वफादारी अपने पिता से ही मिली है.

संतोष मिश्रा फिलहाल यूपी के मिर्जापुर में एसपी पद पर कार्यरत हैं (Mirzapur SP Santosh Mishra). जहां ज्यादातर युवा विदेश जाने के लिए तत्पर रहते हैं, वहीं संतोष मिश्रा सिविल सर्विस (Civil Services) के लिए वह विदेश से अपने वतन लौट आए थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Santosh Mishra (@ips_santoshmishra)

IPS Santosh Mishra Education Qualification:

आईपीएस संतोष मिश्रा ने बिहार से 10वीं-12वीं की पढ़ाई की है. उन्होंने पुणे यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है. कैंपस प्लेसमेंट में उनका सेलेक्शन यूरोप की एक कंपनी के लिए हो गया था.

4 साल यूरोप में जॉब करने के बाद वह अमेरिका चले गए थे (US Job Package). वहां वह लगभग 50 लाख रुपये के पैकेज की नौकरी कर रहे थे.

IPS Santosh Mishra UPSC Rank:

7 सालों तक अमेरिका में रहने के बाद देश प्रेम उन्हें फिर भारत ले आया. 2011 में भारत आने के बाद संतोष मिश्रा ने अपना एक साल यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) की तैयारी को समर्पित कर दिया था.

सेल्फ स्टडी के बलबूते उन्होंने अपने पहले प्रयास में 144वीं रैंक हासिल की थी. बतौर एसपी उनकी पहली पोस्टिंग अमरोहा में हुई थी. वह गोंडा में भी सर्विस दे चुके हैं.

Santosh Mishra IPS Wife:

हाल ही में शादी के बंधन में बंधे मिर्जापुर के एसपी संतोष मिश्रा की वेडिंग फोटोज़ खूब वायरल हो रही हैं. सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर संतोष मिश्रा के 37 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं (Santosh Mishra IPS Instagram).

वह ट्विटर पर भी काफी सक्रिय हैं. वहां उनके 81 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं (Santosh Mishra IPS Twitter).

ये भी पढ़ें :

India Knocked Out England From World Cup:100 रन से मात देकर भारत ने इंग्लैंड को किया बाहर, 20 साल का इंतजार हुआ खत्म, भारत ने अंग्रेजों से वसूला ‘लगान’

Samarth Jurel Accused On Abhishek Kumar:बिग बॉस 17 के घर में आते ही समर्थ जुरेल ने अभिषेक पर लगाया आरोप, कहा ‘ये पहले भी ईशा को थप्पड़ मार चुका है’

TAGGED: ,
Share This Article