Kunal Kapoor’s Birthday:पायलट बन्ने का सपना देखते-देखते बन गए एक्टर, आमिर खान की ‘रंग दे बसंती’ से शोहरत मिली पर नहीं बन पाए फिल्मी करियर

admin
6 Min Read

Kunal Kapoor’s Birthday:

वह काबिल हैं और अपनी काबिलियत से किसी का भी दिल जीतने का हुनर रखते हैं. बात हो रही है Kunal Kapoor की, जिनका आज बर्थडे है.

18 अक्टूबर 1977 के दिन मुंबई में जन्मे Kunal Kapoor किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उनके पिता किशोर कपूर बिजनेसमैन थे, जबकि मां सिंगर थीं.

ऐसे में कुणाल का वास्ता बचपन से ही ग्लैमर की दुनिया से रहा, जिसके चलते वह कम उम्र से ही एक्टर बनने का सपना देखने लगे थे. बर्थडे स्पेशल में हम आपको कुणाल की जिंदगी के चंद पन्नों से रूबरू करा रहे हैं.

कुणाल के करियर की शुरुआत बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर हुई. बिग बी अमिताभ बच्चन और मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘अक्स‘ में कुणाल सहायक निर्देशक थे. साल 2004 में उन्होंने पहली बार एक्टिंग में हाथ आजमाया. उनकी पहली फिल्म ‘मीनाक्षी- अ टेल ऑफ थ्री सीटीज‘ थी.

नसीरुद्दीन शाह से रहा नाता

एक्टिंग के शौक के चलते Kunal Kapoor ने एक्टिंग स्कूल में भी दाखिला लिया था. इसके अलावा वह नसीरुद्दीन शाह के थिएटर ग्रुप मोटले से भी शामिल हुए और अभिनय की बारीकियां सीखीं.

करियर की बात करें तो कुणाल कपूर ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर बॉलीवुड में पहला कदम रखा था. उन्होंने मनोज बाजपेई और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म अक्स में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था.

एक्टिंग की दुनिया में यूं शुरू हुआ सफर

कुणाल कपूर ने अपने एक्टिंग करियर का सफर साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म मीनाक्षी: ए टेल ऑफ थ्री सिटीज से शुरू किया था. मशहूर पेंटर एमएफ हुसैन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में वह तब्बू के साथ नजर आए थे.

इसके बाद उन्होंने आमिर खान स्टारर फिल्म रंग दे बसंती में काम किया और घर-घर में अपनी पहचान बना ली. कुणाल कपूर अब तक लागा चुनरी में दाग, आजा नचले, डॉन 2, वेलकम टू सज्जनपुर, हैट्रिक, डियर जिंदगी और बचना ए- हसीनो समेत तमाम फिल्मों में काम कर चुके हैं.

रंग दे बसंती’ फिल्म से अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर कुणाल कपूर आज अपना 43वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. पंजाब के अमृतसर के करने वाले कुणाल का जन्म 18 अक्टूबर, 1977 को मुंबई में हुआ. कुणाल कपूर अब कम ही फिल्मों में नजर आते हैं.

‘रंग दे बसंती’ के अलावा कुणाल कपूर ‘लागा चुनरी में दाग’, ‘डियर जिंदगी’ और ‘आजा नचले’ जैसी कई फिल्में भी की हैं. हालांकि, आजकल वो गुमनाम हैं. उनकी शादी बच्चन परिवार की बेटी से हुई है. जन्मदिन पर आइए जानते हैं एक्टर कुणाल कपूर के बारें में दिलचस्प बातें.

ओटीटी की दुनिया में भी दिखाया दम

कुणाल कपूर ओटीटी की दुनिया में भी अपना दमखम दिखा चुके हैं. उन्होंने साल 2021 के दौरान वेब सीरीज एम्पायर से ओटीटी डेब्यू किया था.

अपने अभिनय से कुणाल से फैंस का दिल जीत लिया था. इसके बाद वह वेब सीरीज अनकही कहानियां में भी नजर आए. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि कुणाल प्रोफेशनल पायलट हैं और वह इस क्षेत्र में ही अपना दमखम दिखाना चाहते थे, लेकिन उनका रुझान एक्टिंग की तरफ हो गया.

Kunal Kapoor का करियर

कुणाल के करियर की शुरुआत बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर हुई. बिग बी अमिताभ बच्चन और मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘अक्स’ में कुणाल सहायक निर्देशक थे.

साल 2004 में उन्होंने पहली बार एक्टिंग में हाथ आजमाया. फिल्म ‘मीनाक्षी – अ टेल ऑफ थ्री सीटीज’ में पहली बार उन्हें स्क्रीन पर देखा  गया.

इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री तब्बू नजर आई थीं. इसके बाद उनकी दूसरी फिल्म ‘रंग दे बसंती’ रही. इस फिल्म में वो आमिर खान के साथ दिखे.

इस फिल्म से उन्होंने खूब शोहरत कमाई. हालांकि, इस फिल्म के बाद उनका जादू नहीं चल पाया. उन्होंने बैक टू बैक ‘लागा चुनरी में दाग’ ‘आजा नचले’ और ‘बचना ऐ हसीनो’ साइन की लेकिन उनकी कोई खास चर्चा नहीं हुई.

इन फिल्मों में भी नजर आए Kunal Kapoor

इसके बाद कुणाल ने दो साल का ब्रेक लेकर 2010 में दोबारा से नई शुरुआत की. तब राहुल ढोलकिया की फिल्म ‘लम्हा’ में संजय दत्त और बिपाशा बसु के साथ नजर आए.

उन्होंने ‘डॉन 2’, ‘लव शव ते चिकन खुराना’ और ‘कौन कितने पानी में’ जैसी फिल्में भी की लेकिन उनका कोई खास जिक्र नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें :

Smita Patil’s Birth Anniversary:21 साल की उम्र में राष्ट्रीय पुरस्कार जीते, 31 साल की उम्र में दुनिया को कहा था अलविदा ऐसी छोटी सी थी स्मिता पाटिल की जिंदगी

Dolly Singh’s Struggle:डॉली सिंह का फिल्मी सफर आसान नहीं था शादी के डर ने बनाया काबिल, दर-दर ठोकरे खानी पड़ी थी

Share This Article